कुशीनगर , नवंबर 02 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बीते 5 दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बेमौसम बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही है। बारिश से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हुई हल्की बारिश के कारण ठंड भी बढ़ गई है।गांवों और कस्बों की सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ और पानी भर गया, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। छठ पर्व के दिन शुरू ही बारिश शनिवार को भी जारी रही।बारिश का सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ा है, जिन किसानों ने धान की फसल काट ली है, वे अब धान की मड़ाई और सुखाने को लेकर परेशान हैं, जबकि जिनके खेतों में फसल पक कर तैयार थी वह बरसात व हवा के चलते जमीदोज हो गई है जो खड़ी है उन्हें नुकसान का डर सता रहा है।
साथ ही, सरसों की बुआई में भी देरी हो रही है, जिससे अगली फसल की तैयारी पर असर पड़ रहा है। वहीं किसानों का मानना है कि इस बरसात के चलते गेहूं की बुवाई पर भी असर पड़ेगा। किसानों ने जिला प्रशासन से सर्वे कराकर उचित मुआवजा की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित