कुशीनगर , नवंबर 6 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।

पुलिस के अनुसार जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में गाँव टिकरी में गुरुवार सुबह संजय तिवारी (25) का संदिग्ध परिस्थितियों शव घर मे खुटी से फंदे से लटका मिला। इस दौरान मृतक की मां व भाई रिश्तेदारी में गए थे। अगल-बगल के लोगों ने शव देख परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घर पहुंचे।

हाटा कोतवाली के कोतवाल राम सहाय चौहान ने बताया कि मौत के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वास्तविक स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।

परिजनों के अनुसार शव पर चोट व ख़ून के निशान भी थे। दरवाजा खुला था और शव कमरे के सफेद गमछे से खूंटी में लटकाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित