कुशीनगर , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशुनपूरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गो-वंश की चोरी करके पिकअप लादकर गो-वंश तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है। तथा उनके पास से तीन पिकअप वाहन, नकद 11,070/- रुपये आदि की बरामदगी भी की है।
पुलिस के अनुसार जिले में पशुतस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज रविवार को थाना विशुनपुरा पुलिस ने बीएनएस ,गोवध निवारण अधिनयम, पशुक्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट एवं 207 एमवी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों में नबीहसन निवासी नन्दपुर दशहवा थाना बरवापट्टी जिला कुशीनगर, निजामुद्दीन निवासी गुरवलिया टोला देवीपुर थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, इम्तेयाज उर्फ पिन्टू निवासी गोसाई पट्टी थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर, तथा लियाकत पुत्र निवासी दुदही नौका टोला थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में विशुनपूरा थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रातो मे गायों की चोरी करते है औऱ उन गायों को इन्ही पिकअपों मे लादकर बिहार राज्य मे वध करने हेतु ले जाते है। बिहार राज्य मे ले जाकर उन गायों का वध कर उनके मांस को बेच देते है। जिससे हम लोगो को अच्छे खासे पैसे मिलते जिसे हम लोग आपस मे बाँट लेते है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित