कुशीनगर , नवंबर 27 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने नकली जिंक निर्माण की शिकायत पर सेवरही, तमकुही रोड स्थित निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से नकली जिंक उत्पादन का भंडाफोड़ करते हुये बड़ी मात्रा में अपमिश्रित उर्वरक बरामद किया है।
जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, विभागीय कार्मिक एवं पुलिस बल की कार्रवाई में पारस जिंक के 700 पैकेट (नकली पैकिंग में), शक्तिमान जिंक के 314 पैकेट, दयाल मोनो जिंक के 275 किग्रा, जिंक खुला के 5 बैग, एसएसपी (ग्रोमोर) के तीन बैग, काला दाना के 13 बैग, मार्बल पाउडर के 65 बैग, साल्टेक्स सफेद दाना के 13 बैग बरामद किये।
इसके अतिरिक्त खाली बोरे, खाली नमक पैकेट (एक डीसीएम वाहन की लोड क्षमता के बराबर मात्रा) वेट मशीन , फिनायल - 10 लीटर, पारस जिंक के लगभग 1000 खाली रैपर, दयाल जिंक के 1000 से अधिक खाली रैपर, स्थल से जिंक सल्फेट के 4 तथा एसएसपी उर्वरक का एक बैग बरामद किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित