कुशीनगर , दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान गांव के पास बाइक सवार दुकानदार को अज्ञात वाहन ने सोमवार की रात ठोकर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल दुकानदार को लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान गांव निवासी कृष्ण सिंह (40) गांव में किराना की दुकान चलाते थे। सोमवार की रात गांव में ही किसी के घर दावत था। दुकान बंद कर रात करीब नौ बजे वह दावत में बाइक से अकेले जा रहे थे कि गांव के सामने ही अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया और कुचलते हुए निकल गया। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग रात को ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर इलाज के लिए गाड़ी से जा रहे थे। अभी गोरखपुर के कुसम्ही जंगल के समीप अभी पहुंचे थे कि दुकानदार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर लौट आए और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दुकानदार की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित