कुशीनगर , जनवरी 8 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरैचा कुटी के पास एक ऑटो रिक्शा पलटने से वृद्ध की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरैचा कुटी निवासी राजेंद्र (60) शाम लगभग 6.30 बजे सड़क किनारे सब्जी खरीद कर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहा एक आटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे राजेन्द्र दबकर बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित