कुशीनगर , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कसया नगर क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक विवाहिता ने पंखे से लटक कर अपनी जान दी।
पुलिस के अनुसार कसया नगर के वार्ड नंबर 24 सुभाष नगर में मंगलवार को संदीप मद्धेशिया की पत्नी नेहा गुप्ता (28) ने घर के दो मंजिला कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के लिए घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है।
सुभाष नगर के चित्रतुली गली निवासी संदीप मद्धेशिया (32) की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व पिपराइच निवासी नेहा गुप्ता से हुई थी। बताया जा रहा है कि विवाह के कुछ माह बाद ही दंपती के बीच घरेलू कलह शुरू हो गई थी। आए दिन झगड़े की स्थिति बनती रहती थी और महिला कई बार आत्महत्या की धमकी भी दे चुकी थी। शनिवार को किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मी ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित