कुशीनगर , दिसम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी गांव एक युवक ने घर में सो रही अपनी गर्भवती भाभी की चाकू मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि रिंकी देवी (30) के पेट में चाकू घोंपकर देवर नंद किशोर ने शुक्रवार की आधी रात को हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। घटना के पीछे की वजह पुलिस की अभी तक की जांच में अवैध संबंध सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला करीब छह माह की गर्भवती थी। उसका पति नासिक में रहकर काम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित