कुशीनगर , दिसम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में घर से बाजार जा रहे बाइक सवार चाचा भतीजा को कसया से तमकुहीराज की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में पीछे बैठे बुजुर्ग चाचा की मृत्यु हो गई तो बाइक चला रहे भतीजे को हल्की चोट आई।
कंटेनर छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस नंबर के आधार पर चालक व वाहन स्वामी के बारे में पता कर रही है। फोरलेन के बघौचघाट चौराहे के समीप मंगलवार की दोपहर दो बजे हुई इस दुर्घटना के चलते कुछ देर के लिए जाम लग गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित