कुशीनगर , नवंबर 02 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार को 25 हजार रुपये का ईनामिया पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसके पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कुदंन सिंह ने बताया कि 1/2 की रात्रि में थाना अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया । जिसमें थाना अहिरौली बाजार, थाना कप्तानगंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत अहिरौली-बोदरवार मार्ग पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया,। जिसको पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया , तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया।

जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम ने फायरिंग की । जिससे उस व्यक्ति के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभियुक्त की पहचान राकेश कुशवाहा निवासी तरया लछिराम टोला मछार थाना तरयासुजान के रुप में हुयी । जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल,900 रुपये नगद आदि बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित