कुशीनगर , अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शुक्रवार की रात से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त -व्यस्त कर दिया है। तेज हवा के बीच हुई बारिश से खेतों में धान और गन्ने की फसलें गिर गई है।

कई जगहों पर तेज हवा के चलते सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित है। जिले की बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। भारी वर्षा से पडरौना शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश की देखते हुए जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवर ने शनिवार को विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित