कुशीनगर , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली थरुआडीह के पास मंगलवार भोर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपही बुजुर्ग गांव निवासी झगरु शर्मा, उमेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, और राहुल गौंड ने सोमवार देर शाम को चन्द्रिका शर्मा को इलाज कराने के लिए गोरखपुर लेकर गए थे। वहां एक हॉस्पिटल में चंद्रिका को भर्ती कराने के बाद चारों लोग बोलेरो से घर वापस लौट रहे थे। अभी वह थरुआडीह के समीप पहुंचे थे कि धुंध के कारण अनियंत्रित बोलेरो एक पेड़ में जाकर टकरा गई।

इस हादसे में उमेश शर्मा (55) व झगरू शर्मा (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्णा शर्मा (18) और राहुल गौंड (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज गोरखपुर क एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। घायल व्यक्तियो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित