कुशीनगर , नवंबर 5 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कार्तिक की पूर्णिमा पर बुधवार को बांसी नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी और दान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ से बाजार में काफी चहल-पहल रही। दुकानों पर खरीदारी के लिए दिन भर भीड़ दिखी।
तड़के तीन बजे से ही बांसी नदी के तट पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा था। श्रद्धालुओं ने नदी किनारे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौ दान किया और पुरोहितों को दक्षिणा दी।
जिला प्रशासन ने बताया कि बांसी नदी के घाट पर 10 बजे तक करीब डेढ़ लाख लोगों ने स्नान किया। मेले में जलेबी, इमरती, सौंदर्य प्रसाधन व खिलौने की दुकानों पर भीड़ दिखी। बांसी नदी में डुबकी लगाकर एक साथ घर जाने के लिए वाहन लेकर मेले से निकले तो जाम की स्थिति बन गई। लंबा जाम होने के कारण श्रद्धालुओं को नदी तट पहुंचने में काफी परेशानी से जूझना पड़ा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित