चेन्नई , नवंबर 10 -- भारत की परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 100 गीगावाट तक बढ़ाने की योजना पर रुसी कंपनी रोसाटॉम के महानिदेशक एलेक्सी लिखाचेव ने कहा है कि कंपनी ऐसी कुशल तकनीकों की पेशकश कर योगदान देने के लिए तैयार है जिन्होंने रूस और विदेशों दोनों में अपनी विश्वसनीयता साबित की है।
केएनपीपी इकाई 1 और 2 को क्रमशः 2013 और 2016 में देश के राष्ट्रीय पावर ग्रिड से जोड़ा गया था और वे वर्तमान में देश के दक्षिणी क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति करती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित