कुल्लू , जनवरी 01 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य युवती घायल हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी लोग जन्मदिन और नव वर्ष की पार्टी मनाकर कसोल से लौट रहे थे और इनकी कार फुटपाथ से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी और घायल युवती को इलाज के लिए मंडी स्थित नेरचौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी कुल्लू के निवासी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित