नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी को मुरली मनोहर जोशी विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री जोशी ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार फेडरेशन फॉर वर्ल्ड अकादमी के यहां हुए आठवें वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रदान किया।

सम्मेलन का विषय था, प्रौद्योगिकी, शिक्षण और शिक्षा: अवसर और चुनौतियां। यह सम्मान प्रो. वरखेड़ी को संस्कृत के पुनरुद्धार एवं संवर्धन में उनके अनुकरणीय योगदान, शैक्षणिक नवाचारों और संस्थागत विकास में उनके दूरदर्शी नेतृत्व तथा पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को आधुनिक शिक्षाशास्त्र से जोड़ने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद् एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रो. वरखेड़ी ने इस सम्मान को भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृत के पुनरुत्थान के प्रति समर्पित सभी शिक्षकों को समर्पित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित