अमृतसर , अक्टूबर 17 -- श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी स्थल गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब, दिल्ली में मत्था टेका। उन्होंने गुरु साहिब की उपस्थिति में खालसा पंथ की प्रगति और पंथिक एकता के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब के ग्रंथी ज्ञानी अंग्रेज सिंह ने जत्थेदार गड़गज्ज को सिरोपा देकर सम्मानित किया। जत्थेदार गड़गज्ज दिल्ली के तीन दिवसीय प्रचार दौरे पर हैं, जिसके दौरान वे स्थानीय संगत द्वारा आयोजित विभिन्न गुरमत कार्यक्रमों और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 18 अक्टूबर को आयोजित एक दिवसीय सेमिनार 'गुरु तेग बहादुर: धरम की चादर' में भाग लेंगे। आज दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में संक्रांति के अवसर पर उन्होंने सुबह गुरबाणी कथा पर चर्चा की और संगत को गुरमत के अनुसार जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित