चंडीगढ़ , जनवरी 24 -- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पावन नगर वाराणसी पहुंचकर विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किये और बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। यह मंदिर पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित है, जो न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि हमारी समृद्ध विरासत और आधुनिकता का एक उत्कृष्ट संगम भी है।
श्री संधवां ने वाराणसी स्थित गुरु का बाग गुरुद्वारा साहिब में भी मत्था टेका। यह स्थल साहिब श्री गुरु नानक देव जी के चरणों की छाया से पावन है। अध्यक्ष ने समस्त पंजाबवासियों की भलाई के लिए भी अरदास की।
उन्होंने वाराणसी की पवित्र भूमि के बारे में कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें अपार शांति और सुकून की अनुभूति हुई। यह वही ऐतिहासिक स्थान है, जहां श्री गुरु नानक देव जी अपनी पहली उदासी के दौरान पधारे थे और पंडित चतुर दास के साथ विचार-विमर्श करते हुए 'ओंकार' बाणी के माध्यम से सत्य का मार्ग दिखाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित