चंडीगढ़, सितंबर 28 -- पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने रविवार को स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद सरदार भगत सिंह को उनके 118वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री संधवां ने कहा कि सरदार भगत सिंह ने भारत को ब्रिटिश शासन के जकड़ से मुक्त कराने के लिए अपनी जान तक की आहुति दे दी।उन्होंने कहा कि भारतवासियों को अंग्रेजों के अत्याचारों से आज़ादी दिलाने के लिए सरदार भगत सिंह ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ महान संघर्ष लड़ा।
श्री संधवां ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में भगत सिंह का योगदान अमिट रहेगा और देश उनकी शहादत को सलाम करता है। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की बहादुरी और निडर जज़्बे को भुलाया नहीं जा सकता। हमें महान शहीद के आदर्शों और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। शहीद भगत सिंह ने कम उम्र में ही कई महान कार्य किए और उन्हें गहरी सूझ-बूझ अपने परिवार से विरासत में मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित