श्रीनगर , अक्टूबर 17 -- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने शुक्रवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में फरार चल रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्करों के नाम ऐजाज अहमद शेख और बिलाल अहमद गनी हैं। दोनों मौजूदा समय में काजीगुंड रेलवे ब्रिज के पास लेवडोरा में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, ऐजाज अहमद शेख 2005 में पुलिस थाना काजीगुंड में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 15/18 के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में वांछित था। लगभग 20 वर्षों तक फरार चल रहे शेख को जम्मू एंड कश्मीर बैंक काजीगुंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित