श्रीनगर , अक्टूबर 16 -- मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हशीश जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुुरूवार काे बताया कि पुलिस स्टेशन क्यूमोह की एक टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच के लिए खड़ौनी बाईपास पर एक चेकपॉइंट स्थापित किया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बैग लेकर संदिग्ध तरीके से घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से 30 ग्राम हशीश और 500 ग्राम भांग जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तालिब हुसैन शेख पुत्र खुर्शीद हुसैन शेख निवासी केजी रैना वाना पोह के रूप में हुयी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन कैमोह में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित