सिलीगुड़ी , दिसंबर 08 -- पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जिले के सितोंग में रविवार रात एक कार के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उस की जान बच गयी। सोमवार तड़के स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार को खाई में देखा, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। सूत्रों के अनुसार, हिमालयी इलाके में हुई इस दुर्घटना के बारे में लोगों को देर से जानकारी मिली। पीड़ित रात में कुर्सियांग से सितोंग लौट रहे थे।

घायल चालक को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान बिगेन भुजेल, रूपेन खवास और रमेश गुरुंग के रूप में हुई है, जो सभी पहाड़ी पर्यटन स्थल सितोंग के निवासी थे। भुजेल भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के निर्वाचित पंचायत सदस्य थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का कारण चालक का बयान दर्ज करने के बाद पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित