कुरुक्षेत्र , दिसम्बर 01 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार सुबह यहां ज्योतिसर पहुंचे और उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता का पूजन किया तथा हवन यज्ञ में विधिवत आहुति अर्पित की।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत आज धर्मनगरी के ज्योतिसर में वैश्विक गीता पाठ का भव्य आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के साथ पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन को लेकर प्रशासन और मेला प्राधिकरण की ओर से विशेष व्यवस्थाएँ की गईं। जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 21,000 विद्यार्थियों ने इस वैश्विक गीता पाठ में सहभागिता दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम का वातावरण आध्यात्मिकता और अनुशासन से भर उठा। बच्चों के लिए अलग-अलग सेक्टरों में बैठने की व्यवस्था की गई थी, जबकि मंच क्षेत्र पर सुरक्षा और प्रबंधन के लिए विशेष टीमें तैनात रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित