नयी दिल्ली / कुरुक्षेत्र (हरियाणा) , जनवरी 28 -- 27 राज्यों, पांच केंद्र शासित प्रदेशों और तीन एसोसिएट सदस्य संघों की कुल 35 बालक एवं 35 बालिका टीमें 31 जनवरी से चार फरवरी तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली 35वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप 2025-26 में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले केंद्र शासित प्रदेशों में पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा एवं नगर हवेली, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। इसके अलावा मध्य भारत, कोल्हापुर और विदर्भ की टीमें भी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। चैंपियनशिप में लगभग 1100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित यह चैंपियनशिप कुल 4 खेल मैदानों पर खेली जाएगी, जिनमें 3 मैट मैदान शामिल हैं।

यह चैंपियनशिप लीग-कम-नॉकआउट आधार पर आयोजित की जा रही है। पहले तीन दिनों में कुल 120 मुकाबले होंगे। तीन फरवरी को प्री-क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल तथा चार फरवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित