कुरनूल , अक्टूबर 24 -- आंध्र प्रदेश में कुरनूल रेंज के उप महानिरीक्षक कोया प्रवीण ने शुक्रवार को कहा कि बस दुर्घटना के मृतकों के जले हुए शवों का पोस्टमॉर्टम दुर्घटनास्थल पर फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम करेगी।
श्री प्रवीण ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर एक तंबू लगाया गया है जहाँ फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम जले हुए शवों की जाँच करेगी। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत पटेल ने कहा कि शवों से नमूने एकत्र किए जाएँगे और उनकी पहचान के वास्ते डीएनए परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक आज सुबह 11 यात्रियों को जीजीएच में भर्ती कराया गया था, जिनमें से छह को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और पाँच का इलाज चल रहा है। इन लोगों के अंग टूटे हुए हैं और सिर में चोटें आई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित