जयपुर , नवंबर 24 -- राजस्थान के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना- 2025 के तहत सोमवार को जवाई बांध से जगन्नाथ पुरी के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि यह ट्रेन वाया पाली जोधपुर होते हुए जगन्नाथपुरी जाएगी। इस विशेष ट्रेन में सिरोही ,जालौर के 241 यात्री, पाली जिले के 150 यात्री एवं जोधपुर, बाड़मेर ,बालोतरा ,जैसलमेर ,फलोदी जिलों के 579 यात्री सहित कुल 970 यात्री इस यात्रा में शामिल होंगे।
इस अवसर पर यात्रियों को सफल और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए श्री कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों को देश के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के सुविधाजनक और निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है जो काफी सफल साबित हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित