पाली , नवंबर 10 -- राजस्थान में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर की तख्तगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित किए जाने वाले तख्यतगढ के खारसियावास एवं गोगरा-राजपुरा रोड पर दो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री कुमावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर है। तख्तगढ में ये दो आरोग्य मंदिर खुलने से कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। शहरी आरोग्य आयुष्मान मंदिर खुलने से चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं क्योंकि यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं। ये आरोग्य मंदिर निवारक से लेकर उपचारात्मक सेवाओं तक की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं, जिनमें मुफ्त ओपीडी, दवाएं और जांच शामिल हैं, जिससे समुदायों को व्यापक और सुलभ देखभाल मिलती है। इससे लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित