चंडीगढ़ , अक्टूबर 08 -- कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने रूस-यूक्रेन युद्ध में हरियाणा के युवाओं के फंसे होने की खबर को अत्यंत चिंताजनक बताया है।
उन्होंने कहा कि यह स्थिति दर्शाती है कि हरियाणा में बेरोजगारी कितनी बढ़ चुकी है कि हमारे नौजवान जान जोखिम में डालकर विदेशों में रोज़गार की तलाश में जा रहे हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में भी उठायेंगी, ताकि हरियाणा के सभी फंसे हुए युवकों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जा सके।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में रोहतक, फतेहाबाद और अंबाला जिलों के कई युवक पढ़ाई या नौकरी के बहाने रूस गये, जहां उन्हें जबरन सेना में भर्ती कर युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया। कई परिवारों का उनसे संपर्क तक टूट चुका है, जिससे परिजन सदमे और भय में हैं।
हरियाणा की सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र और हरियाणा सरकार से मांग की कि रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा समेत सभी भारतीय युवाओं की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए तत्काल राजनीतिक हस्तक्षेप किया जाये। विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार को मिलकर एक विशेष हेल्प सेल बनाना चाहिए, जो इन मामलों की निगरानी करे और प्रभावित परिवारों को नियमित जानकारी प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार की तलाश में अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है, यह सरकार की नीतियों की विफलता को दर्शाता है। सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे ताकि युवाओं को विदेशों में ऐसे खतरनाक हालातों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी समाप्त करने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार और कौशल विकास कार्यक्रमों को मजबूत किया जाना चाहिए, ताकि युवाओं को सम्मानजनक जीवन यापन के अवसर यहीं मिल सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित