बेंगलुरु , जनवरी 05 -- केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को बल्लारी घटना की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूराे (सीबीआई) जांच की मांग करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तीखा हमला किया और यह दावा किया कि वह राज्य के अंतिम कांग्रेसी मुख्यमंत्री होंगे।

श्री कुमारस्वामी ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए बल्लारी में हुई हिंसा के लिए कर्नाटक सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि घटना की जड़ महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापना थी और अखबारी रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने उस स्थान पर किसी प्रतिमा की स्थापना की अनुमति नहीं दी थी।

उन्होंने न्यायिक निर्देशों और राज्य कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पहले ही स्पष्ट आदेश दिया है कि बिना अनुमति के कोई प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती और कर्नाटक सरकार ने भी ऐसी स्थापनाओं के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य करने वाला कानून बनाया है।

उन्होंने कहा, "बल्लारी घटना की जांच सीबीआई को करनी चाहिए। घटना का कारण महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम था।"मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर सवाल उठाते हुए श्री कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार इस मामले में जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।

उन्होंने सवाल किया, "मैं मुख्यमंत्री से पूछ रहा हूं-अगर सरकार ने तीन जनवरी को प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी थी, तो जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर अनुमति नहीं दी गई थी, तो प्रतिमा किसने लगाई?"श्री कुमारस्वामी ने यह जोर देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि सभी के लिए पूजनीय हैं और यह विवाद प्रतिमा का नहीं, बल्कि घटनाओं के तरीके का है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम से संबंधित बैनर लगने के क्षण से ही तनाव बढ़ा, जो अंततः हिंसा में बदल गया और एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हो गई।

उन्होंने कहा, "उस क्षण से बैनर लगने शुरू हुए और यह एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या में समाप्त हुआ। सरकार इस घटना से बच नहीं सकती।" उन्होंने जिम्मेदारी तय करने तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच की मांग दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित