बेंगलुरु , नवंबर 29 -- केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का "स्वभाव भली-भांति ज्ञात है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के भीतर चल रहे नेतृत्व संघर्ष ने कर्नाटक में शासन व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल की आंतरिक सत्ता की खींचतान ने प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर पर्दा डाल दिया है। उन्होंने कहा, "लोग उनका स्वभाव जानते हैं। वह सत्ता छोड़ेंगे या नहीं, यह आलाकमान को तय करना है। लेकिन कृपया इस चल रहे नाटक से कर्नाटक की जनता को गुमराह न करें।" उन्होंने कहा कि जनता इसलिए तेजी से हताश हो रही है क्योंकि कांग्रेस का ध्यान अभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसी पर टिका हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित