विदिशा , जनवरी 10 -- मध्यप्रदेश के विदिशा जिले को कुपोषण विमुक्त बनाने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर संचालित अभिनव पहलों की भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की सचिव रंजना चौपड़ा समेत अन्य अधिकारियों की ओर से प्रशंसा की गई।
पीएम जन-मन योजना एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ग्रामों के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सचिव श्रीमती रंजना चौपड़ा ने कल टपरा क्षेत्र के मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर एक वर्ष की नन्ही बालिका सुभी को सुपोषण किट तथा नवजात बालिका को स्वागतम् लक्ष्मी किट प्रदान की गई। इस दौरान प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा और क्षेत्रीय विकास योजना के आयुक्त सत्येन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिले में संचालित कुपोषण उन्मूलन से जुड़े स्थानीय अभियानों की जानकारी साझा करते हुए उनकी महत्ता, उपयोगिता एवं सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि इन पहलों से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
संयुक्त भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं से प्राप्त लाभ, पोषण संबंधी व्यवस्थाओं तथा जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। केंद्रीय सचिव ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें निरंतर और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित