श्रीनगर , अक्टूबर 14 -- जम्मू कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कुपवाड़ा जिले में बीमा धोखाधड़ी मामले में पूर्व टेलीकॉलर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

ईओडब्ल्यू ने कहा कि आरोपपत्र कुपवाड़ा की अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपपत्र में कुपवाड़ा के ह्यहमा बाटापोरा के निवासी सलीम अकबर को आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ बीमा पॉलिसी धारकों को अपने जालसाजी का शिकार बनाने का आरोप है।

शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और आदित्य बिरला सन लाइफ जैसी बड़ी बीमा कंपनियों में टेलीकॉलर की नौकरी करता था। उसने ग्राहकों से पॉलिसी की बकाया किश्तें धोखाधड़ी से वसूलीं है। वह ये भुगतान अपनी मर्जी के बैंक खातों में बीमा कंपनियों के बिना किसी जानकारी के मंगवाता था। जांच में पाया गया कि वह अपने साथियों के साथ व्यवस्थित तरीके से घोटाला करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित