नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- कुणाल खेमू और मनोज पाहवा की आने वाली सीरीज 'सिंगल पापा' का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। यह शो नए जमाने में पिता बनने के बाद की उथल-पुथल भरी जिंदगी पर मजेदार और मार्मिक नजर डालती है।

शो में आयशा रजा और मिसमैच्ड फेम प्राजक्ता कोली भी अहम भूमिका में हैं।

सोशल मीडिया पर प्रोमो को साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "क्या यह पांच लोगों का परिवार बन पाएगा? 'सिंगल पापा' देखें, जो 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।"कुणाल खेमू ने गौरव गहलोत का किरदार निभाया है, जिन्हें एक "असंभव पिता" बताया गया है। एक ऐसा पिता जिनकी उम्र तो बढ़ गई है लेकिन हरकतें बच्चों वाली हैं। बीवी ने भी उसे तलाक दे दिया है। अपने बांकपन में बिना सोचे-समझे वह एक बच्चे को गोद ले लेता है। अब इसके बाद उसका क्या होता है, यह देखने लायक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित