अलवर , नवम्बर 04 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद एक कुख्यात बदमाश ने दो किशोरों को चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि साहिल दायमा (17) अपने दोस्त अमरजीत दायमा के साथ स्कूल से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। प्रभात चौक पर अचानक सामने से आ रही एक स्कूटी से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। इस टक्कर के बाद स्कूटी सवार और छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। स्कूटी सवार वहां से चला गया, लेकिन इसी दौरान कुछ अन्य लोग इकट्ठा हो गए और छात्रों से उलझ पड़े । इसी बीच कुख्यात बदमाश पारस मौके पर पहुंच गया। उसने साहिल के पेट में चाकू से मार दिया जबकि अमरजीत के गले पर वार किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने पारस को दबोंच लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित