जयपुर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थ तस्करों पर नकेल कसते हुए एक कुख्यात तस्कर की सवा दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति फ्रीज की है।
पुलिस अधीक्षक बी, आदित्य ने रविवार को बताया कि कुख्यात तस्कर देवी सिंह की अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित दो करोड़ 26 लाख 80 हज़ार रुपये की संपत्ति को फ्रीज़ करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि देवीसिंह सौंधिया की दो करोड़ का होटल, साढ़े पांच लाख रुपये का पिकअप वाहन, एक लाख 30 हजार रुपये की रॉयल इनफील्ड फ्रीज की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित