चंडीगढ़ , नवंबर 13 -- पंजाब में चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी सोनू को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था, जहाँ वह पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया।
चंडीगढ़ सेक्टर 34 के थाना प्रभारी सतेंद्र ने गुरुवार को कहा कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर-32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) से फांसी की सजा पाये उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी सोनू पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। पांच साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का दोषी सोनू इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था।
यह घटना कल देर रात दो बजे की है उसने अचानक वार्ड में तैनात पुलिसकर्मी को जोरदार धक्का मारा और दौड़ पड़ा। फरारी के दौरान उसने चालाकी से हाथ की हथकड़ी खोलकर रास्ते में फेंक दी। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित