कोरबा , जनवरी 16 -- छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के करतला रेंज के चिकनीपाली गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के पास स्थित एक कुएं में छह जंगली सूअर गिरे गये।

सुबह ग्रामीणों ने करीब 20 फुट गहरे कुएं के पानी में जंगली सूअरों को तैरते हुए देखा, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी जंगली सूअरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाव अभियान के दौरान रस्सियों की मदद से एक-एक कर सूअरों को कुएं से बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद सभी जंगली सूअरों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि बम्हनीन पहाड़ की ओर से छह जंगली सूअर-जिसमें एक मादा, दो नर और तीन बच्चे शामिल थे-भटकते हुए बस्ती के पास आ गए थे और इसी दौरान कुएं में गिर गए।

वन विभाग के उपखंड अधिकारी श्रीसोनी ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके कारण समय पर सूचना मिल सकी और जंगली सूअरों की जान बचाई जा सकी। बचाव अभियान के दौरान ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित