दंतेवाड़ा , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा विकासखंड में शनिवार को दंतेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित रेडी-टू-ईट पोषण आहार उत्पादन यूनिट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और विधायक चैतराम अटामी ने यूनिट का उद्घाटन किया।

रेडी टू ईट के निर्माण यूनिट के शुरू होने से 17500 लोगों को प्रत्यक्ष फायदा होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते सप्ताह ग्रामीण आजीविका मिशन के एक कार्यक्रम में महिलाओं को यह बताया था कि हमारी सरकार फिर से रेडी टू ईट का पूरा काम महिलाओं को देने के काम में लगी है।

मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर कहा,"यह दंतेवाड़ा के लिए गर्व का विषय है कि अब जिले में ही पौष्टिक आहार का निर्माण होगा। यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं और 'लखपति दीदी' बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।"इस यूनिट से लगभग 17,500 लोग लाभान्वित होंगे, जिनमें 13,000 बच्चे, 2,000 गर्भवती महिलाएं और 2,500 शिशुवती माताएं शामिल हैं। इस पहल से क्षेत्र में कुपोषण और एनीमिया की समस्या को दूर करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित