अलवर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य टहला रेंज के गोवर्धनपुर गांव में एक कुएं में गिरे तेंदुए को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया।
सरिस्का के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अभिमन्यु सहारण ने बुधवार को बताया कि टहला रेंज स्थित गोवर्धनपुरा गांव में एक कुएं में तेंदुआ गिर गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। उसके बाद वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और तेंदुए को सफलतापूर्वक कुएं से बाहर निकालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित