जयपुर , दिसंबर 24 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अरावली पर्वतमाला को राजस्थान की जीवन रेखा बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार पर्यावरण को लेकर सजग है और किसी भी सूरत में अरावली पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा लेकिन कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है।
श्री राठौड़ बुधवार को यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने अरावली में खनन पर पूर्णत रोक लगा देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अरावली पूर्णत सुरक्षित है और हमारी सरकार पर्यावरण को लेकर सजग है और किसी भी सूरत में अरावली पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है।
श्री राठौड़ ने फसल ख़राब को लेकर कहा कि हमारी पार्टी में सर्वे होता है उसके बाद सभी के लिए जन कल्याण नीति के तहत लाभ दिया जाता है और किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं हो ऐसी नीति निर्धारित की जाती है । कांग्रेस के नेता जन कल्याण की नीति का विरोध करते है जो अच्छी बात नहीं है । पहले मनरेगा में कितना भ्रष्टाचार होता था । आज हमने 100 दिन को बढ़ाकर 125 दिन किया है जिससे किसानो को अच्छी मजदूरी मिल सके । अब बिचौलियों को बीच में कमीशन नहीं मिलेगा इसलिए वो अफवाह फैला रहे है और कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित