श्री गंगानगर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में अखिल भारतीय किसान सभा के नेताओं ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन को एक ज्ञापन सौंपकर राजियासर थाना प्रभारी वृत्त निरीक्षक सतीश कुमार यादव के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच की मांग की है।

किसान सभा के जिलाध्यक्ष अमतेंद्र सिंह क्रांति ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने इस वर्ष फरवरी, अगस्त और सितंबर में अपने थाना क्षेत्र में ही अपनी पुत्री और पत्नी के नाम से बड़ी मात्रा में कृषि भूमि खरीदी है, जो संदिग्ध तरीके से खरीद की गयी प्रतीत होती है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित