धार , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश के धार में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को एडीएम संजीव केशव पाण्डेय से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में लागू लैंड पुलिंग एक्ट समाप्त करने और उज्जैन जिले में किसानों पर दर्ज प्रकरणों को वापस लेने की मांग की है।
जिला मंत्री अमोल पाटीदार ने बताया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से लैंड पुलिंग एक्ट समाप्त किया जाए। उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र की नगर विकास योजना (टीडीएस 8, 9, 10, 11) के अंतर्गत जारी गजट नोटिफिकेशन को तत्काल रद्द किया जाए तथा सिंहस्थ आयोजन पूर्व की तरह पारंपरिक स्वरूप में किया जाए।
किसान संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानीं, तो 18 नवम्बर को उज्जैन में "घेरा डालो, डेरा डालो" आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसमें धार जिले सहित प्रदेशभर के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान संघ के प्रांत सदस्य मोहन पाटीदार, संभागीय सदस्य सूर्यकांत बोरदिया, जिला अध्यक्ष यशवंत मुकाती, पदाधिकारी आनंद सिंह ठाकुर और अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित