नोएडा , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 41 स्थित आगाहपुर गांव के सामने भंगेल एलिवेटेड रोड को बने तीन साल होने जा रहे हैं पूरी तरह बन जाने के बाद से नोएडा प्राधिकरण द्वारा इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन के पश्चात शुरू किए जाने तक स्थगित किया गया है।
सोमवार को नोएडा के किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एलिवेटेड रोड को शुरू करने के लिए विरोध दर्ज करते हुए नोएडा सेक्टर 41 के सामने बने बंद एलिवेटेड रोड पर एकत्रित हुए और शांति पूर्वक विरोध दर्ज कराया जहां किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि नोएडा का डीएससी रोड बहुत व्यस्त सड़क मार्ग में एक सड़क मार्ग रहा है जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में भी शामिल है और लाखों लोग इस रोड से गुजरते हैं।
बरौला एवं भंगेल में जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने विकल्प के तौर पर सन 2020 में इस एलिवेटेड रोड को बनाने की शुरुआत की थी, जिसका पूरा करने का समय दिसंबर 2022 था, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से ऐलिवेटेड रोड समय पर पूरा तैयार नहीं होने की वजह से अब तक करोड़ो रूपये से तैयार होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन की राह तक रहा है।
जनता का पैसा और समय दोनों बेवजह बर्बाद किया जा रहा एलिवेटेड रोड अब जब कई महीने से तैयार है वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा कि सीएम साहब समय नहीं दे पा रहे हैं जिसकी वजह से जनता बहुत परेशान है 4 किमी के सफ़र को 10,12 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय व समय खर्च करना पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित