धमतरी , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बिजली बिलों में हुई बढ़ोतरी को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता घनाराम साहू ने कहा कि यूनियन ने बिजली बिल दरों में रियायत की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही राहत नहीं दी गई, तो आगामी दिनों में सिहावा चौक में चक्का जाम किया जाएगा।
किसान यूनियन का कहना है कि बढ़े हुए बिजली बिलों से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कई गांवों में किसानों को दुगना से अधिक बिल थमाया गया है, जिससे वे परेशान हैं।
गौरतलब है कि राज्य में बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर पिछले कुछ दिनों से विभिन्न संस्थाएं, संगठन और राजनीतिक दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित