बारां , नवंबर 17 -- राजस्थान में बारां में किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह की अगुवाई में किसानों को ऋण मुक्त करने और अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सोमवार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पदाधिकारियों ने अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसल 2025 में हुए नुकसान का आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग से कृषि आदान अनुदान किसानों को शीघ्र दिलाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित आपदा पीडित किसानों को पर्याप्त मुआवजा बीमा राशि दिये जाने, फसल बीमा दावे का भुगतान हल्का पटवारियों द्वारा प्रभावित किसानों की बनायी गयी सूची के अनुसार सभी को दिये जाने सहित कई मांगें की गयी हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि मांगे नहीं माने जाने पर 30 दिसम्बर से जयपुर विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित