जयपुर , नवंबर 17 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में किसानों की मांगों को लेकर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में सोमवार को यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया।

श्री जाट ने बताया कि 'खेत को पानी', 'फसल को दाम', 'युवाओं को काम' के लिए महापंचायत द्वारा गत छह अक्टूबर को "अन्नदाता हुंकार रैली" का आयोजन निश्चित था लेकिन सरकार की ओर से वार्ता की पेशकश गत तीन अक्टूबर को किसानों एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के मध्य वार्ता हुई। जिसमें सरकार ने सकारात्मक रुख दर्शाते हुए ज्ञापन में उल्लेखित किसानों की समस्याओं के लिए वार्ता का क्रम आरंभ रखते हुए समाधान के लिए आश्वस्त करने पर हुंकार रैली स्थगित कर दी थी।

उन्होंने बताया कि 20 दिन तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर किसान महापंचायत की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में गत 26 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन के द्वारा सरकार को आगाह करने का प्रस्ताव पारित किया गया। उसके उपरांत भी सार्थक कार्यवाही नहीं होने पर सोमवार को पूर्वाह्न 11 से सायं चार बजे तक शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया।

धरने में महापंचायत के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर सहित कई किसानों ने भाग लिया। श्री जाट ने बताया कि अन्नदाता हुंकार रैली के लिए आगामी 30 दिसंबर को आयोजन के लिए शंखनाद किया गया। इसके अतिरिक्त 'कोटपूतली-किशनगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे' सहित अन्य आठ एक्सप्रेसवे को वापस लेने का प्रस्ताव लिया गया और उसके विरोध के लिए रणनीति भी तैयार की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित