लखनऊ , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में किसानो को कृषि संबंधी पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं।

अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बतायाकि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा कुल लक्ष्य 2,64,21,350 के सापेक्ष 1,50,69,897 (57 प्रतिशत) किसान पहचान पत्र बनाने का कार्य पूरा किया गया है। उन्होने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशन में 16 अक्टूबर से किसान पहचान पत्र बनाये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्रामों में कैम्प लगाकर किसान पहचान पत्र बनाये जायेंगे। इस किसान पहचान पत्र के आधार पर कृषकों को राजकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित