बेमेतरा , नवम्बर 15 -- छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के साकरा गांव से रिश्वतखोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक किसान हरिदास ने पटवारी और राजस्व निरीक्षक (आरआई) पर जमीन के त्रुटि सुधार के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है।
शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान हरिदास का आरोप "50-50 हजार रुपए दिए, लेकिन काम फिर भी नहीं हुआ।" पीड़ित किसान हरिदास के मुताबिक, वह अपनी भूमि के त्रुटि सुधार के लिए कई बार पटवारी और आरआई के पास गया था। किसान का दावा है कि दोनों अधिकारियों ने त्रुटि सुधारने के एवज में उससे एक लाख रुपए की मांग की।
किसान ने कहा, "मजबूरी में मैंने दोनों अधिकारियों को पैसे दे दिए. लेकिन आज तक त्रुटि सुधार का काम नहीं किया गया।" किसान हरिदास ने बताया कि पैसे देने के बाद भी वह त्रुटि सुधार करवाने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों से मिला, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। पीड़ित किसान ने इस पूरे मामले की औपचारिक शिकायत आज जिले के कलेक्टर से की है। किसान ने दोषी पटवारी और आरआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल प्रशासनिक जांच की उम्मीद में किसान कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है और ग्रामीणों में भी नाराज़गी का माहौल देखा जा रहा है।
इधर जिला प्रशासन की तरफ से इस शिकायत के संबंध में अब तक कोई बयान नहीं आया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित