बैतूल , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सांवंगी पट्टन के 55 वर्षीय किसान सुभाष बारस्कर ने पैर के तेज दर्द और बढ़ते तनाव के चलते तीन दिन पहले कीटनाशक पी लिया था। गुरुवार सुबह बैतूल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार, कुछ दिन पहले सुभाष के पैर में चोट लगी थी। दर्द बढ़ने के साथ ही उनकी शराब पीने की आदत ने स्थिति को और खराब कर दिया। मानसिक तनाव में उन्होंने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।

25 नवंबर को वे घर में बेहोशी की हालत में मिले थे। परिजनों द्वारा उन्हें पहले मासोद अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। आईसीयू में तीन दिनों तक इलाज के बाद गुरुवार तड़के उनका निधन हो गया।

सुभाष पेशे से किसान थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियां विवाहित हैं, जबकि बेटा इंदौर में इलेक्ट्रिकल कार्य करता है। अस्पताल पुलिस चौकी ने मामले की सूचना दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित