कोल्हापुर , नवंबर 29 -- महाराष्ट्र में कोल्हापुर की एक अदालत ने स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (एसएसएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी और उनके 80 कार्यकर्ताओं को वर्ष 2011 में इस जिले की शिरोली तहसील में गन्ना आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए गंभीर आरोपों से शनिवार को बरी कर दिया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कश्यप ने मामले की सुनवाई के बाद सभी 80 एसएसएस कार्यकर्ताओं और उनके नेता शेट्टी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 307 के तहत लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया।

एसएसएस नेता श्री शेट्टी ने 2011 में इस जिले के पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिरोली में गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य के लिए एक आंदोलन किया था। इस मामले में वहाँ तैनात पुलिस के लाठीचार्ज करने के कारण हुई भगदड़ में एक पुलिस कांस्टेबल की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने तब पुलिसकर्मी की मौत के लिए आंदोलनकारियों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित